रोहित शर्मा ने फिर रिकॉर्ड तोडा , सबसे तेज फिफ्टी ठोकी ,57 रनों के पारी में किए बड़े कारनामे
भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 57 रनकी शानदार पारी खेली और बहुत से रिकॉर्ड को तोड़ दिया | किन किन रिकॉर्ड को तोडा जानते है उस बारे में –
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के किलाफ़ टेस्ट सीरीज खेल रहा है | सीरिज के दूसरे मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की और श्रीलंका के पूर्व क्रिकटर के रिकॉर्ड तोडा | उन्होंने तेज शुरुआत करते हुए 44 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के मारे। रोहित शर्मा पहले हि गेंद से मूड में थे | इस दौरान उन्हें जीवन दान भी मिला और इसका भरपूर फायदा उठाते हुए बड़े -बड़े कारनामे कर दिखाए|
रोहित के टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी
रोहित शर्मा “द हिट मैन” ने मात्र 35 गेंदों पर अपउनके ना फिफ्टी बनाया जो करियर का सबसे तेज फिफ्टी है रोहित शर्मा ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अपना अर्धशतकीय पारी खेला था |इस मैच में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया |
लगातार 30वीं पारी में डबल डिजिट स्कोर
रोहित शर्मा ने यह फिफ्टी बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है | सिर्फ 10 तक पहुचते ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया |रोहित शर्मा ने लगातार 30वीं बार एक पारी में टेस्ट मैच में दहाई का आंकड़ा छुआ है।ऐसा करने वाला कोई भी दूसरा बल्लेबाज दुनिया में नहीं है |
भारत के लिए ओपनिंग में बेस्ट औसत
रोहित शर्मा दूसरा वर्ल्ड वॉर के बाद टेस्ट में सबसे बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। उनका ओपनिंग करते हुए औसत 53.54 का है। दुनिया में इस दौरान 146 ओपनर ने दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उसमें रोहित का औसत 5वें नंबर पर है।
ओपनिंग साझेदारी में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा और यशस्वी जायवाल ने इस सीरीज में ओपनिंग साझेदारी के रूप में 466 रन बनाए। यह दो मैचों की सीरीज में भारतीय ओपनिंग साझेदारी के सबसे ज्यादा रन हैं। दुनिया में सिर्फ दो ही बार दो मैच की सीरीज में किसी जोड़ी ने इससे ज्यादा रन बनाए हैं।
भारत के सबसे तेज 50 रन
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 5.3 ओवर में 50 रन बनाए लिए। टेस्ट में भारतीय टीम की यह सबसे तेज फिफ्टी है। दोनों ही ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायवाल वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे।