फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है (Friendship Day Kyu Manaya Hata Hai)❤️

दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से एक बड़ा ही प्यारा और खास रिश्ते पर बात करने वाले हैं जिसे हम फ्रेंडशिप डे के रूप में हर साल सेलिब्रेट करते हैं | फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते हैं ? इस विषय पर चर्चा करने से पूर्व मैं यह बताना चाहता हूं ,कि दोस्ती के बिना जीवन अधूरा है  -शायद ही कोई इंसान होगा जिसने कोई दोस्त बनाया ना हो हम सभी का कोई ना कोई दोस्त अवश्य होता है | 

आज यह पोस्ट उसी दोस्त के लिए डेडीकेटेड कर रहे हैं| वैसे हमारे जीवन में बहुत सारे रिश्ते हैं पर बहुत सारे रिश्ते हम बनाते नहीं हुए हमें बने बनाए मिलते हैं भाई बहन,मां-बाप, मौसा मौसी ,या फिर और भी जो हमारे रिलेटिव है | वह हम चुनते नहीं ,ना ही हम अपने पसंद से उन्हें बनाते हैं | पर दोस्त ऐसे होते हैं जिन्हें हम खुद चुनते हैं हम खुद बनाते हैं , दरअसल फ्रेंडशिप डे  है क्या ? इसका इतिहास क्या है ? इसे क्यों मनाया जाता है ? तथा इसकी क्या महत्व है ?

इन विषयों पर हम  विशेष रूप से इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे तो बिना किसी देरी के हम बात करते हैं  |

फ्रेंडशिप डे क्या है ❤️

फ्रेंडशिप डे अर्थात मित्रता दिवस अपने दोस्त को खास एहसास दिलाने के लिए तथा अपने जज्बात प्रेम एवं सद्भावना प्रदर्शित करने के लिए फ्रेंडशिप डे बनाते हैं | आज हम अपने दोस्त को कुछ खास ऐसा चाहते हैं ,हमारी दोस्ती कितनी महत्वपूर्ण है तथा आप हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं|

फ्रेंडशिप डे क्यों मनाते हैं ❤️

हम अपने दोस्तों को महत्व देने के लिए तथा उनकी दोस्ती का एहसास दिलाने के लिए हम इसे एक त्यौहार के रूप में मनाना चाहते हैं और फ्रेंडशिप डे के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हैं तथा जीवन में कुछ पुरानी यादों को फिर से तरोताजा करते हैं हमारे मन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक भी है और हमें अपनी एक बंधे बंधाय जीवन से थोड़ा अलग निकलकर जीने का मौका भी देता है| 

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है और इसका इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे किस दिन मनाया जाता है  ❤️

हर साल जुलाई के महीने में 30 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है |ऐसा इसलिए है कि अन्य देशों का अपना -अपना अंदाज है और वह अलग तरीके से दोस्ती बनाते हैं पर पर सभी दोस्ती का बस एक ही वसूल है अपने दोस्त के लिए बेहतर से बेहतर जीवन का निर्माण करना |

भारत में फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है ❤️

भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के प्रथम रविवार को मनाया जाता है इस बार 6 अगस्त को होगा |

फ्रेंडशिप के दिन क्या करते हैं ❤️

अपने दोस्तों के साथ उनके साथ घूमने जाते हैं तथा पुराने दिनों की बातें करते हैं तथा अपने बचपन में लौटने की कोशिश करते हैं या फिर अगर हम स्कूल में हैं तो अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करते हैं| आज हर कोई अपने उस खास दोस्त को यह एहसास दिलाना चाहता है कि हमारी दोस्ती इतनी महत्वपूर्ण है 

फ्रेंडशिप डे का शुरुआत कैसे हुआ ❤️

इसके पीछे बहुत सारी कहानी है किन्तु एक कहानी अक्सर इस विषय पर चर्चा होती है |यह  कहानी अमेरिका की है जब सन 1935 में अमेरिकी सरकार द्वारा एक व्यक्ति को सजा में मृत्युदंड दे दिया गया |उस व्यक्ति के मरने के बाद उसका दोस्त  ने आत्महत्या कर ली  | इस बलिदान को याद करते हुए अमेरिका के लोगों ने इस दिवस को खास बनाने के लिए, लोगों ने इस दिवस को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया  |

फ्रेंडशिप डे कैसे मनाया जाता है ❤️

फ्रेंडशिप डे मनाने का अपना-अपना अंदाज है विशेष रूप आज के दिन हम अपने दोस्तों के लिए गिफ्ट देते हैं तथा गिफ्ट में टी-शर्ट चॉकलेट फ्लावर इत्यादि अपने भाईचारे और दोस्ती का सबूत पेश करने की कोशिश करते हैं हम अपने दोस्त से जताना चाहते हैं कि हमारी दोस्ती कितनी महत्वपूर्ण है तथा आपके आने से आपके दोस्त बनने से हमारे जीवन बहुत बेहतर और मजेदार हो गया है| 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *