MCQ on Chemical Reactions and Equations

(रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण)

Q1. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?

( A ) उपचयन

( B ) संयोजन

( C ) ऊष्माक्षेपी

( D ) ऊष्माशोपी

Ans = ( C ) ऊष्माक्षेपी

Q2. निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है ?

( A ) H2

( B ) CO

( C ) H2S

( D ) 02

Ans = ( D ) 02

Q3. रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है ?

( A ) (s)

( B ) (l)

( C ) (aq)

( D ) (g)

Ans = (c ) aq

Q4. अभिक्रिया CuO+H→Cu+HO2 किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

( A ) विस्थापन

( B ) अपघटन

( C ) अपपचन

( D ) उपचयन

Ans =( A ) विस्थापन

Q4.रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है ?

(A) (s)

(B) (l)

(C) (aq)

(D) (g)

Ans =(c) (aq)

Q5. समीकरण CaCO3(S) →Cao(s)+CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है?

(A) वियोजन

(B) संयोजन

(C) उभयगामी

(D) प्रतिस्थापन

Ans =(A) वियोजन

 Q6. CI2+ 2KI →2KCI + I2 एक-

(A) संयोजन अभिक्रिया है

(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया है

(C) विस्थापन अभिक्रिया है

(D) समावयवी अभिक्रिया है

Ans =(C) विस्थापन अभिक्रिया है

 Q7.Fe2O3+ 2AI →AI2O3+ 2Fe ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(C) वियोजन अभिक्रिया

(D) विस्थापन अभिक्रिया

Ans =(D) विस्थापन अभिक्रिया

 Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइटेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

(A) O2

(B) NO2

(C) NO2 और N2

(D) NO2 और 02

Ans =(D) NO2 और 02

 Q9.Cuso4 (aq) + Zn(s) → ZnSO4(aq) + Cu(s) उपरोक्त अभिक्रिया है –

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) विस्थापन अभिक्रिया

(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

(D) अपघटन अभिक्रिया

Ans =(B) विस्थापन अभिक्रिया

 Q10.Al(OH)3(s) + 3NHCl (aq) उपरोक्त अभिक्रियाएँ हैं

(A) विस्थापन अभिक्रिया

(B) अपघटन अभिक्रिया

(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

(D) संयोजन अभिक्रिया

Ans =(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

 Q11. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?

(A) ऊष्माशोषी

(B) ऊष्माक्षेपी

(C) उभयगामी

(D) प्रतिस्थापन

Ans =(B) ऊष्माक्षेपी

Q 12. समीकरण 2Cu + 02 → 2Cu0 में किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) अपघटन

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) अवक्षेपण

Ans =(B) ऑक्सीकरण

 Q13. द्वि-विस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है

(A) 2KBr(aq) + Cl2(aq)→ 2KCl (aq) + Br2

(B) Fe(s) + S(s)→ FeS(s)

(C) CuSO4 (aq) + H2S(g)→ CuS(s) + H2SO4 (aq)

(D) CuSO4(aq) + Fe(s)→ FeSO4 (aq) + Cu(s)

Ans = (c) CuSO4 (aq) + H2S(g)→ CuS(s) + H2SO4 (aq)

 Q14.नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन-सा कथन असत्य है ?

2Pbo(s) + C (s) → 2Pb(s) + CO2(g)

(i) सीसा अपचयित हो रहा है।

(ii) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

(iii) कार्बन उपचयित हो रहा है।

(iv) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

(A) (i) एवं (ii)

(B) (i) एवं (iii)

(C) (i), (ii) एवं (iii)

(D) सभी

Ans =(A) (i) एवं (ii)

Q15. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

(A) ताँबा

(B) गोल्ड

(C) जिंक

(D) पोटैशियम

Ans =(B) गोल्ड

Q16.अभिक्रिया Cu0+ H2 → Cu+H20 में किसका अपचयन होता है ?

(A) Cuo

(B) H2

(C) Cu

(D) H2O

Ans =(B) H2

Q17.उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें –

(A) ऑक्सीजन का योग

(B) हाइड्रोजन का वियोग

(C) इलेक्ट्रॉन का त्याग

(D) सभी

Ans =(D) सभी

Q18.किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते हैं

(A) ऑक्सीकारक

(B) अवकारक

(C) अभिकारक

(D) प्रतिफल

Ans =(C) अभिकारक

Q19. कली चूना और जल के बीच होनेवाली रासयनिक अभिक्रिया के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) इस अभिक्रिया के फलस्वरूप कैल्सियम कार्बोनेट बनता है

(B) इस अभिक्रिया में पर्याप्त ऊष्मा उत्सर्जित होती है

(C) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है

(D) इस अभिक्रिया में कैल्सियम हाइड्रोक्साइड बनता है

Ans = (A) इस अभिक्रिया के फलस्वरूप कैल्सियम कार्बोनेट बनता है

Q20. अभिक्रिया CuO+H→Cu+HO2 किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) विस्थापन

(B) अपघटन

(C) अपपचन

(D) उपचयन

Ans =(A) विस्थापन

 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *