प्रश्न 1.कौन भूमण्डलीकरण का आलोचक नहीं है?
(a) ए.जी. फ्रंक
(b) ई. बालरस्टीन
(c) नोम चोमस्की
(d) मनमोहन सिंह
उत्तर-(d) मनमोहन सिंह
प्रश्न 2.विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था?
(a) 1914ई….
(b) 1922 ई.
(c) 1929 ई
(d) 1927
उत्तर-(b) 1922 ई.
प्रश्न 3.आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रान्ति कौन-सी थी?
(a) वाणिज्यिक क्रांति
(b) औद्योगिक क्रांति
(c) साम्यवादी क्रांति
(d) भौगोलिक खोज
उत्तर-(b) औद्योगिक क्रांति
प्रश्न 4.भूमण्डलीकरण किस विचारधारा पर टिका है?
(a) समाजवाद
(b) साम्यवाद
(c) अराजकतावाद
(d) उदारवाद
उत्तर-(d) उदारवाद
प्रश्न 5.किसने कहा कि “भूमण्डलीकरण विशिष्टवाद का सार्वभौमीकरण या सार्वभौगवाव का विशिष्टीकरणा है”?
(a) ऐन्थोनी गिइिन्स
(b) रॉबर्टसन
(c) रॉबर्ट ओ.. क्यूहेन
(d) बालरस्टीन
उत्तर-(b) रॉबर्टसन
प्रश्न 6.प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?
(a) सूती मार्ग
(b) रेशम मार्ग
(c) उत्तम पथ
(d) दक्षिण पथ
उत्तर-(b) रेशम मार्ग
प्रश्न 7.भारत में नई आर्थिक नीति की शरूआत किस प्रधानमंत्री ने की धी? …
(a) मनमोहन सिंह.
(b) नरसिम्हा राव
(c) राजीव गांधी
(d) वी.पी. सिंह
उत्तर-(b) नरसिम्हा राव
प्रश्न 8.“विश्व के सन्दर्भ में सोयो, देश के हित में करो।” यह सूत्र किसने प्रचारित किया?
(a) मार्शल मैकलुहान
(b) आर. रॉबर्टसन
(c) आमर्त्य सेन
(d) मनमोहन सिंह
उत्तर-(d) मनमोहन सिंह
प्रश्न 9.पहले विश्व बाजार के सप कोर-मा शहर उभर कर आया?
(a) अलेक्जेण्ड्रिया
(b) दिलमून
(c) मैनचेस्टर
(d) बहरीन
उत्तर-(a) अलेक्जेण्ड्रिया
प्रश्न 10.‘गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) उत्तरी क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर-(b) पश्चिमी क्षेत्र
प्रश्न 11.विश्व बाजार का विस्तार आधुनिक काल में किस समय से आरम्भ हुआ? ..
(a) 15वीं शताब्दी
(b) 18वीं शताब्दी
(c) 19वीं शताब्दी
(d) 20वीं शताब्दी
उत्तर-(b) 18वीं शताब्दी
प्रश्न 12.मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई?
(a) 1645 ई.
(b) 1946 ई
(c) 1947 ई.
(d) 1948 ई.
उत्तर-(c) 1947 ई.
प्रश्न 13.आर्थिक संकट (मंदी) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शान प्रणाली का उदय हुआ?
(a) साम्यवादी शासन प्रणाली
(b) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(c) फासीवादी-नाजीवादी शासन
(d) पूँजीवादी शासन प्रणाली
उत्तर-(c) फासीवादी-नाजीवादी शासन
प्रश्न 14.किसो कहा कि “साम्राज्यवाद पूँजीवाद का अन्तिम चरण है”?
(a) एच.जे. लास्की
(b) वी.आई. लेनिन
(c) के.एन. क्रूमाह
(d) सामिर अमीन
उत्तर-(b) वी.आई. लेनिन
प्रश्न 15.ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(a) 1945 ई.
(b) 1947 ई
(c) 1944 ई
(d) 1952 ई
उत्तर-(c) 1944 ई
प्रश्न 16.भूमण्डलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई
(a) 1990 के दशक में
(b) 1970 के दशक में
(c) 1960 के दशक में
(d) 1980 के दशक में
उत्तर-(a) 1990 के दशक में
प्रश्न 17.भूमण्डलीकरण किस विचारधारा पर टिका है?
(a) समाजबाद
(b) साम्यवाद
(c) अराजकतावाद
(d) उदारवाद.
उत्तर-(d) उदारवाद.
प्रश्न 18.द्वितीय महायुद्ध के बाद में यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ?
(a) सार्क
(b) नाटो
(c) ओपेक
(d) यूरोपीय संघ
उत्तर-(c) ओपेक
प्रश्न 19.इंग्लैण्ड का वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?
(a) जॉन मेजर
(b) टोनी ब्लेयर में
(c) डेविड कैमरुन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c) डेविड कैमरुन
प्रश्न 20.नीन में क्रांति कब हुई थी?
(a) 1949 ई में
(b) 1947 ई में
(c) 1950 ई. में
(d) 1948 ई. में
उत्तर-(a) 1949 ई में
प्रश्न 21.अमेरिका का पत्ता किसने लगाया?
(a) मैगलन
(b) वास्कोडिगामा
(c) कोलंबस
(d) हेनरी
उत्तर-(c) कोलंबस
प्रश्न 22.गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है?
(a) अनुबंधित मजदूर को
(b) रोगियों को
(c) छिपकली को
(d) अंग्रेजों को
उत्तर-(a) अनुबंधित मजदूर को
प्रश्न 23.आई.एम.एफ. और विश्व बैंक ने काम करना शुरू किया?
(a) 1945 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1951 में
(d) 1950 ई में
उत्तर-(b) 1947 ई. में
प्रश्न 24. वी .एस. नायपाल कौन थे?
(a) नोबेल पुरस्कार विजेता
(b) व्यापारी
(c) इंजीनियर
(d) मजदूर नेता
उत्तर-(a) नोबेल पुरस्कार विजेता
प्रश्न 25.कान ला किस देश का कानून था?
(a) भारत का
(b) चीन का
(c) अमेरिका का
(d) ब्रिटेन का
उत्तर-(d) ब्रिटेन का
प्रश्न 26.वैश्वीकरण के बारे में कौन-सा कथन सही है?
(a) वैश्वीकरण सिर्फ आर्थिक परिघटना है।
(b) वैश्वीकरण की शुरूआत 1991 ई. में हुई।
(c) वैश्वीकरण और पश्चिमीकरण समान है।
(d) वैश्वीकरण एक बहुआयामी परिघटना है।
उत्तर-(d) वैश्वीकरण एक बहुआयामी परिघटना है।