इनकी उत्पत्ति पर्वतीय भागों से नीचे घाटी की ओर उतरती हुई पवनों से होती है। कभी-कभी गरज व चमक के साथ तीव्र वर्षा भी करती है।
★ बोरा (Bora) – एड्रियाटिक सागर के उत्तर तट पर चलती है। वायु वेग 128 से 196 किमी॰ प्रति घण्टा है। यह मिस्ट्रल से मिलती जुलती है।
★ मिस्ट्रल (Mistral) – ये ठंडी हवाएं उच्च भूमियों एवं हिमाच्छादित पर्वतों से उत्तर की ओर स्पेन व फ्रांस के भूमध्य सागरीय तट पर बहती हैं। यह अत्यन्त ठण्डी और शुष्क हवा है जिसका वायु वेग 60 किमी० प्रति घण्टा से भी अधिक होता है।
★ बुरान (Buran) – रूस तथा मध्य साइबेरिया में उत्तर पूर्व से चलने वाली सद्र हवाओं को बुरान कहते हैं तथा बर्फीली आँधियों को पुर्गा (Purga) कहते हैं।
★ नेवाडॉस (Nevados) – इक्वेडर की उच्च घाटियों में ( द० अमरीका ) में चलने वाली शीत पवन जो एण्डीज की चोटियों से बर्फीले पवन लाती है।
★ सीस्टान (Seistan) – तीव्र उत्तरी हवाएँ जो पूर्वी ईरान के सीस्टान क्षेत्र में गर्मियों में 110 किमी॰ प्रति घंटा की गति से बहती है। इसे “Wind of 120 days ” कहते हैं।
★ टालविण्ड (Talwind ) – यह समुद्र से घाटी (Valley ) की ओर बहने वाली शीत पवन है । यह वर्ग विण्ड के ठीक उल्टी है। जर्मनी में इसे वैली विण्ड कहते है।
★ विली विली (Willy-Willy) – ये हवाएँ आस्ट्रेलिया में उत्तर पूर्वी भाग से चलती हैं जो अत्यधिक तीव्र और शुष्क होती है। ये अल्पकालिक एवं स्थानीय होती है।
★ केप डॉक्टर – तीव्र शीतल हवाएँ जो पठार से चलकर द० अफ्रीकी गणतंत्र के दक्षिणी किनारे तक बहती है। ये हवाएँ टेबल क्लॉथ कहलाती है क्योंकि पर्वतीय क्षेत्र में ये बादलों का सृजन करती है।
★हबूब (Haboob ) – यह अफ्रीका के उत्तरी एवं उत्तर पूर्वी सूडान में खारतूम के है पास चलने वाली तेज धूल युक्त हवाएँ हैं जो प्राय: सितम्बर में दोपहर बाद चलती है।
★ पुर्गा (Purga) – टुण्ड्रा प्रदेश में अलास्का एवं साइबेरिया प्रदेश में प्रचण्ड हिम युक्त बर्फीली हवाएँ जो उत्तर पश्चिम दिशा से चलती है।
★ विरागॅन (Viragon) – पेरु तथा चिली के पश्चिमी तटों पर चलने वाली समुद्री समीर |
★ टेरल – पीरु व चिली के पश्चिमी तटों पर चलने वाला स्थल समीर।
★ जूरन (Jooran) – जूरा पर्वत एवं जेनेवा क्षेत्र में रात्रि में प्रवाहित होने वाली शुष्कं शीतल पवन ।
★ पैम्पीरो – अर्जेण्टाइना के पम्पास क्षेत्र में उरुग्वे से प्रचण्ड वेग वाली सद्र हवाएँ जो कभी-कभी गरज व चमक के साथ तीव्र वर्षा भी करती है।
★ नार्टे (Norte) – मध्य अमरीका के पास सं० रा० अमरीका में शीत ऋतु में चलने वाली उत्तरी पवन जो ताप को 6° से 9° तक गिरा देती है।
★ बाइज (Bise ) – शीत ऋतु में दक्षिणी फ्रांस में चलने वाली अत्यधिक ठण्डी हवा को बाइज कहते हैं।
★ पोनेन्टी ( Ponente ) – द० अफ्रीका और कोर्सिका में बहने वाली ठण्डी एवं शुष्क पश्चिमी हवा |
★ मैस्ट्रो ( Maestro ) – कोर्सिका, सारडीनिया तथा एड्रियाटिक सागरीय क्षेत्र में बहने वाली हवा ।
★ मैस्ट्रेल (Maestrale) – इटली की ठण्डी उ० पश्चिमी हवा जो शीतकाल में बहती है। यह द० फ्रांस की मिस्ट्रल के समान है।
★ नार्दर (Norther ) – यह पश्चिम तथा पूर्व में धरातलीय अवरोध के कारण सं॰ रा॰ अमरीका के समस्त मध्यवर्ती मैदान को प्रभावित करती हुई दक्षिणी क्षेत्र तक पहुँच जाती है।
★ फ्रियाजेम (Friangem) – ब्राजील के उष्ण कटिबन्ध कम्पोज तथा मध्य अमेजन घाटी में मई तथा जून के महीनों में भीषण हवाओं का प्रकोप हो जाता है जिसे शीतल कहा जाता है।
★ लिबेसियो (Libeccio) – कोर्सिको में बहने वाली पछुआ या द० पश्चिमी हवा जो मुख्यतः गर्मियो में चलती है। यह पश्चिमी तट को ठण्ढ़ा कर देती है लेकिन पूर्वी तट तक गर्म तथा शुष्क हो जाती है। जब जाड़े में चलती है तो बर्फ की फुहार या वर्षा करती है।