आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की कौन से देश के लोग सबसे अधिक सुसाइड करता है?
सबसे पहली बात सुसाइड एक गैर कानूनी गतिविधि है और अनैतिक भी अगर कभी आपके मन में ऐसा विचार आए तो आप विशेषज्ञों की मदद लें।आपका जीवन अनमोल और महत्वपूर्ण है , आत्महत्या से बेहतर है आप अपने जीवन के परेशानियों का सामना करे और लड़े ये आपके लिए भी सही होगा और आपके घर परिवार और आपके चाहने वाले के लिए भी |
ऐसा माना जाता है और सही भी है , आत्महत्या का मुख्य कारण तनाव या कुछ अंदरूनी पीड़ा हैं |कभी -कभी इंसान कई कारणों से आत्महत्या जैसा कायरता भरा फैसलालेने के लिए मजबूर होआ जाता है | ज्यादातर मामलो में आत्महत्या कर्ज, विवाह सम्बन्धित समस्या ,नशे का लत, तलाक, परीक्षा में फेल होना , दहेज का बोझ , नपुंसकता, बीमारी, प्रेम प्रसंग ,बेरोजगारी, अवैध सम्बन्ध, अवैध गर्भावस्था, बलात्कार आदि हो सकती है। कभी कभी मनोविकार जैसे अवसाद आत्महत्या के कारण होते हैं बराबर परेशानी के कारण इन्सान मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है और उसे लगता है जीवन में अब कुछ भी नहीं बच्चा और फिर आत्महत्या को सोचता है |
सबसे ज्यादा सुसाइड करने वाला देश कौन है ?
दुनिया में सबसे अधिक सुसाइड लेसोथो देश के व्यक्ति करते हैं लेसोथो में 1 लाख पर 72.4 आत्महत्या दर दर्ज की गयी है। यह देश दक्षिण अफ्रीका की सीमा के भीतर स्थित है
हर वर्ष 10 सितम्बर को “विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस” (World Suicide Prevention Day) रूप में मनाया जाता है |