चश्मा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

“आज कल चश्मा पहना चलन में है और शायद हि कोई व्यक्ति होगा जिसे चश्मा पहनना पसदं नहीं हो | चश्मा सुन्दरता बढाने के साथ- साथ हमारी आँखों की सुरक्षा भी प्रदान करता है|किन्तु क्या आपको को चश्मा का इंग्लिश पता है क्या आप जानते हैं की चश्मे को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

आज के इस लेख में हम चश्मा के के बारे में जानेगें और यह भी जानेगें की चश्मा को इंग्लिश में क्या कहते है ?तो सवाल शुरू करते हैं ?

चश्मा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

आँखों के चश्मा को इंग्लिश में आइग्लासेस (eyeglasses) कहते हैं धुप वाले चश्मे को सनग्लासेस (sunglasses)कहते है तथ इसे गॉगल (goggle) भी कहा जाता है |

चश्मा के फ्रेम कितने प्रकार के होते हैं

सेमी-रीमलेस (semi-rimless)
रीमलेस ग्लासेज (rimless glasses)
सनग्लासेस
फुलफ्रेम (full-frame)

जिस चश्मे से हम धुप में अपनी आँखों को सुरक्षित करते है उसे सनग्लासेस कहते हैं। सनग्लासेस कईं प्रकार के होते हैं जैसे –

पोलराइज्ड सनग्लासेस (Polarized Sunglasses)
वरपराउण्ड सनग्लासेस (Wraparound Sunglasses)
राउंड सनग्लासेस (Round Sunglasses)
स्क्वायर सनग्लासेस (Square Sunglasses)
रेट्रो सनग्लासेस (Retro Sunglasses)
एविएटर सनग्लासेस (Aviator Sunglasses)
प्रिस्क्रिप्शन सनग्लासेस (Prescription Sunglasses)
केट-आई सनग्लासेस (Cat-Eye Sunglasses)

सनग्लासेस और पोलराइज्ड सनग्लासेस हमारे आँखों को धुप के तेज रौशनी और विकिरण से बचते हैं |
इस प्रकार की सनग्लासेस आखों की सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं ये हमारी आखों पर आने वाली बुरे रोशनियों को प्रवर्तित कर देते हैं|

पोलराइज्ड सनग्लासेस तो हमें रौशनी से भी बचाती है वैसी रौशनी जो बहुत तेज़ हो जिनके कारण हमें कुछ दिखाई नहीं पड़ता रहा हो |

डिजिटल युग में चश्मा

आज के समय में डिजिटल समानों के साथ ज़्यादा रहने की वजह से लोगों की आँखें जल्दी खराब हो जाती है जिस कारण हमें आँखों का चश्मा लगाना पहनना पड़ सकता है |यदि आपका काम ज्यदातर कंप्यूटर या मोबाइल पर होता ही तो आपको आँखों का चश्मा अवश्य पहनना चाहिए , इससे आपके आँख सुरक्षित रहेंगे और आप आपना काम आसानी से कर सकते है |

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *