12 class  Political Science Bihar Board Objective with option and  Answers Chapter 7 समकालीन विश्व में सुरक्षा

प्रश्न 1.संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में किस व्यवस्था को स्थान दिया गया

(a) सत्ता का सन्तुलन

(b) शान्ति स्थापना

(c) शान्ति निर्माण

(d) सामूहिक सुरक्षा

उत्तर-(d) सामूहिक सुरक्षा

प्रश्न 2.नव-उपनिवेशवाद पदबन्ध किसने गढ़ा?

(a) मिस्र के कर्नल नासिर

(b) भारत के जवाहरलाल नेहरू

(c) घाना के एन क्रूमाह

(d) चीन के माओ जेदुंग

उत्तर-(c) घाना के एन. क्रूमाह

प्रश्न 3.11 सितम्बर 2001 को निम्नलिखित में से कौन-सी घटना घटी?

(a) भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला

(b) होटल ताज पर आतंकवादी हमला।

(c) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(c) विश्व व्यापार केन्द्र पर आतंकवादी हमला

प्रश्न 4.भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया?

(a) 1971

(b) 1974

(c) 1980

(d) 1998

उत्तर-(d) 1998

प्रश्न 5.भारत में पहला परमाणु परीक्षण कब हुआ?

(a) 1973 ई. में

(b) 1974 ई. में

(c) 1975 ई. में

(d) 1976 ई. में

उत्तर-(b) 1974 ई. में

प्रश्न 6.दो महाशक्तियों की भूमिका ने कौन-सी स्थिति पैदा की जिससे तीसरा महायुद्ध घटित न हो सका?

(a) सत्ता का सन्तुलन

(b) आतंक का सन्तुलन

(c) शीतयुद्ध

(d) तनाव शैथिल्य

उत्तर-(b) आतंक का सन्तुलन

प्रश्न 7.‘शान्ति हेतु एकजुट हो आओ’ योजना का प्रस्तावक कौन था?

(a) डीन अचेसन

(b) ए. ग्रोमाइको

(c) एन्थोनी एडिन

(d) मार्शल टीटो

उत्तर-(a) डीन अचेसन

प्रश्न 8.नक्षत्र युद्ध कार्यक्रम किस देश ने बनाया?

(a) संयुक्त राज्य अमरीका

(b) सोवियत संघ

(c) चीन

(d) अमरीका व सोवियत संघ

उत्तर-(a) संयुक्त राज्य अमरीका

प्रश्न 9.परम्परागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं?

(a) शक्ति संतुलन

(b) गठबंधन की राजनीति

(c) सामूहिक सुरक्षा

(d) इनमें से सभी

उत्तर-(d) इनमें से सभी

प्रश्न 10.शान्ति स्थापना के कार्यों की देख-रेख किस अधिकारी के अधीन

(a) महासभा का अध्यक्ष

(b) सुरक्षा परिषद् को अध्यक्ष

(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का अध्यक्ष

(d) महासचिव

उत्तर-(d) महासचिव

प्रश्न 11.विश्व में शान्ति बनाए रखने का दायित किस पर है?

(a) महासभा

(b) सुरक्षा परिषद्

(c) आर्थिक व सामाजिक परिषद

(d) महासचिव

उत्तर-(b) सुरक्षा परिषद्

प्रश्न 12.शान्ति -निर्माण की विधि का प्रयोग सबस पहले कहाँ हुआ?

(a) कोरिया के युद्ध में

(b) खाड़ी युद्ध में

(c) कांगो के गृह युद्ध में

(d) इराक युद्ध में

उत्तर-(c) कांगो के गृह युद्ध में

प्रश्न 13. 1974 ई. में भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कहाँ किया?

(a) पोखरन

(b) बीकानेर

(c) मिर्जापुर

(d) त्रिवेन्द्रम

उत्तर-(a) पोखरन

प्रश्न 14.किसमें किसी एक राष्ट्र पर हुआ आक्रमण सभी राष्ट्रों पर आक्रमण समझाते हुए सामना किया जाता है?

(a) आन्तरिक सुरक्षा

(b) सामूहिक सुरक्षा:

(c) वैश्विक सुरक्षा

(d) इनमें से सभी

उत्तर-(b) सामूहिक सुरक्षा:

प्रश्न 15.किस सन्धि ने परमाणु परीक्षणों को पूर्णतया वर्जित किया? 12016)

(a) परमाणु अप्रसार सन्धि

(b) पाक्षिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

(c) ध्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

(d) दक्षिण-पूर्व एशियाई परमाणु शस्त्रों से मुक्त क्षेत्र सन्धि

उत्तर-(c) ध्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि

प्रश्न 16.विश्व में सबसे अधिक सशस्त्र संघर्ष कहाँ होते हैं?

(a) अफ्रीका के सहारा मरुस्थल के दक्षिणावर्ती देशों में

(b) एशिया के चीन और भारत में

(c) लैटिन अमेरिकी देशों में

(d) संयुक्त एज्य अमेरिका में

उत्तर-(a) अफ्रीका के सहारा मरुस्थल के दक्षिणावर्ती देशों में

प्रश्न 17.संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान निःशस्वीकरण आयोग कब बना?

(a) 1945 में

(b) 1952 में

(c) 1960 में

(d) 1965 में

उत्तर-(b) 1952 में

प्रश्न 18.निम्नलिखित में कौन नाटो का सदस्य नहीं है?”

(a) अमेरिका

(b) भारत

(c) फ्रांस

(d) पिटेन

उत्तर-(b) भारत

प्रश्न 19.कोरिया की लड़ाई रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ को सुरक्षा परिषद् ने किस व्यवस्था का आसान किया?

(a) शान्ति स्थापना

(b) शान्ति निर्माण

(c) सत्ता का सन्तुलन

(d) सामूहिक सुरक्षा

उत्तर-(d) सामूहिक सुरक्षा

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *