12 class  Geography Bihar Board Objective with option and Answers Chapter 1 मानव भूगोल – प्रकृति एवं विषय क्षेत्र

प्रश्न 1.‘रूको और जाओ’ निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी?

(A) रैटजेल

(B) हम्बोल्ट

(C) ब्लाश

(D) टेलर

उत्तर:(A) रैटजेल

प्रश्न 2.व्यावहारिक भूगोल, राजनैतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल अथवा सामाजिक भूगोल कौन से भूगोल के उपक्षेत्र है?

(A) सामान्य भूगोल

(B) विशिष्ट भूगोल

(C) मानव भूगोल

(D) जीव भूगोल

उत्तर:(C) मानव भूगोल

प्रश्न 3.‘संभावनावाद’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?

(A) अल इदरीसी

(B) रैटजेल

(C) अलमसूदी

(D) लूसियन फैले

उत्तर:(D) लूसियन फैले

प्रश्न 4.मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को………कहते हैं।

(A) रोका

(B) मिल्या

(C) लादांग

(D) झूम

उत्तर:(B) मिल्या

प्रश्न 5.निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

(B) मात्रात्मक क्रांति

(C) स्थानिक संगठन

(D) अन्वेषण एवं वर्णन

उत्तर:(B) मात्रात्मक क्रांति

प्रश्न 6.नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन है?

(A) रैटजेल

(B) टेलर

(C) हम्बोल्ट

(D) ब्लाश

उत्तर:(B) टेलर

प्रश्न 7.नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन है?

(A) लाश

(B) इम्बोल्ट

(C) रैटगेल

(D) टेलर

उत्तर:(C) रैटगेल

प्रश्न 8.‘मानव भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(A) स्ट्रांवो

(B) अटॉलमी.

(C) हैकल

(D) रैटजेल

उत्तर:(D) रैटजेल

प्रश्न 9.‘ज्योग्राफिया जेनरालिस’ के लेखक कौन है ?

(A) सेंफुला

(B) वारेनियस

(C) रैटजेल

(D) डार्विन

उत्तर:(B) वारेनियस

प्रश्न 10.‘एन्श्योपोज्योग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) रेटजेल

(B) हटिंगटन

(C) सेंपल

(D) जौंस बुन्न

उत्तर:(A) रेटजेल

प्रश्न 11.निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?

(A) मात्रात्मक क्रांति

(B) क्षेत्रीय विभिन्नता

(C) स्थानिक संगठन

(D) अन्वेषण और वर्णन

उत्तर:(A) मात्रात्मक क्रांति

प्रश्न 12.“मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है।” ये किसने कहा है?

(A) रीटर

(B) रैटजेल

(C) कुमारी सैम्पल

(D) टेलर

उत्तर:(C) कुमारी सैम्पल

प्रश्न 13.निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?

(A) यात्रियों के विवरण

(B) चन्द्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने

(C) प्राचीन मानचित्र

(D) प्राचीन महाकाव्य ।

उत्तर:(D) प्राचीन महाकाव्य ।

प्रश्न 14.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता?

(A) समाकलनात्मक अनुशासन

(B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर-संबंधों का अध्ययन

(C) वैधता पर आश्रित

(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप आधुनिक समय में प्रासंगिक नहीं

उत्तर:(A) समाकलनात्मक अनुशासन

प्रश्न 15.निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(A) सेंपल

(B) रैटजेल

(C) बटेंड रसेल

(D) हॉटग्टन

उत्तर:(C) बटेंड रसेल

प्रश्न 16.निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?

(A) मानव बुद्धिमता

(B) प्रौद्योगिकी

(C) लोगों के अनुभव .

(D) मानवीय भाईचारा

उत्तर:(B) प्रौद्योगिकी

प्रश्न 17.निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल का उपगमन नहीं है ?

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

(C) स्थानिक संगठन

(B) मात्रात्मक क्रांति

(D) अन्वेषण और वर्णन

उत्तर:(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

प्रश्न 18.निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है? (2016)

(A) क्षेत्रीय विभिन्नता

(B) मात्रात्मक क्रांति

(C) स्थानिक संगठन

(D) अन्वेषण एवं वर्णन

उत्तर:(B) मात्रात्मक क्रांति

प्रश्न 19.नब निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं? (2013A, 15A, 16A, 18A)

(A) रैटजेल

(B) टेलर

(C) हम्बोल्ट

(D) ब्लाश

उत्तर:(B) टेलर

प्रश्न 20.किसने कहा ‘मानव प्रकृति का दाम है?

(A) हटिंग्टन

(B) अरस्तू

(C) एलेन सेम्पुल

(D) बकले

उत्तर:(C) एलेन सेम्पुल

प्रश्न 21.‘मानव भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है?      

(A) स्ट्राबो

(B) अर्टोलमी

(C) हैकल

(D) रेटजेल

उत्तर:(D) रेटजेल

प्रश्न 22.‘ज्योग्राफिया जेनरालिस’ के लेखक कौन हैं?        

(A) सेपुल

(B) वारेनियर

(C) रैटजेल

(D) डार्विन

उत्तर:(B) वारेनियर

प्रश्न 23.‘एन्धोपोज्योग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) रेटजेल

(B) हटिंगटन

(C) सेंपल

(D) जोंस बुन्स

उत्तर:(A) रेटजेल

प्रश्न 24.‘साभववाद’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने

(A) विडाल डि लॉ ब्लाश

(B) लुसियन फैबरे

(C) फ्रांसिस बेकन

(D) जीन बुन्स

उत्तर:(B) लुसियन फैबरे

प्रश्न 25.‘मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है।’ ये किसने कहा है?     

(A) रीटर

(B) रैटजेल

(C) कुमारी सैम्पल

(D) टेलर

उत्तर:(C) कुमारी सैम्पल

प्रश्न 26.निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?

(A) यात्रियों के विवरण

(B) चन्द्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने

(C) प्राचीन मानचित्र

(D) प्राचीन महाकाव्य

उत्तर:(D) प्राचीन महाकाव्य

प्रश्न 27.निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता?

(A) समाकलनात्मक अनुशासन

(B) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर-संबंधों का अध्ययन

(C) द्वैधता पर आश्रित

(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप आधुनिक समय में प्रासंगिक नहीं

उत्तर:(A) समाकलनात्मक अनुशासन

प्रश्न 28.आधुनिक पानव भूगोल के जनक हैं

(A) फ्रेडरिक रैटजेल

(B) वारेनियस

(C) चाल्स डार्विन

(D) एलेन सैम्पल

उत्तर:(A) फ्रेडरिक रैटजेल

प्रश्न 29.‘नियतिवाद’ के विचारक कौन थे?

(A) काण्ट

(B) हम्बोल्ट

(C) रीटर

(D) इनमें से सभी

उत्तर:(D) इनमें से सभी

प्रश्न 30.निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?

(A) मानव बुद्धिमता

(B) प्रौद्योगिकी

(C) लोगों के अनुभव

(D) मानवीय भाईचारा ।

उत्तर:(B) प्रौद्योगिकी

प्रश्न 31.भूगोल का जनक माना जाता है

(A) यूनान को

(B) एशिया को

(C) अफ्रीका को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:(A) यूनान को

प्रश्न 32.‘रूको और जाओ” निश्चयवाद की संकायना किसने दी?

(A) रेटजेल

(B) हम्बोल्ट

(C) ब्लाश

(D) टेलर

उत्तर:(A) रेटजेल

प्रश्न 33.व्यावहारिक भूगोल, राजनैतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल अथवा सामाजिक भूगोल कौन से भूगोल के उपक्षेत्र हैं?

(A) सामान्य भूगोल

(B) विशिष्ट भूगोल

(C) मानव भूगोल

(D) जीव भूगोल

उत्तर:(C) मानव भूगोल

प्रश्न 34.मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को ……… कहते हैं!

(A) रोका

(B) मिल्या

(C) लादांग

(D) झूम

उत्तर:(B) मिल्या

प्रश्न 35.‘मानव भूगोल विचारकों के विकास की अभिव्यंजना है, न कि भौगोलिक ज्ञान के विस्तार और खोज का कोई तत्कालिक परिणाम है।’ यह परिभाषा किसने दी?

(A) जीन ब्रूश ने

(B) विडाल डी ला ब्लाश ने

(C) ई. हॉटगटन ने

(D) फ्रेडरिक रैटजेल ने

उत्तर:(B) विडाल डी ला ब्लाश ने

प्रश्न 36.1990 का दशक भूगोल के किस उपागम के लिए जाना जाता है?

(A) उत्तर आधुनिकतावाद

(B) आधुनिकतावाद

(C) अन्वेषणवाद

(D) संभववाद

उत्तर:(B) आधुनिकतावाद

 

 

 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *